महाराष्ट्र में 147 साल पुराने आराधनालय को बम से उड़ाने की धमकी, पढ़ें पूरी खबर…

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गृहनगर ठाणे में बम रखने की धमकी मिली। महाराष्ट्र में 147 साल पुराने ‘शार हशमैम – गेट ऑफ हेवन’ सिनेगॉग को ईमेल के जरिए धमकी मिली कि इसके परिसर में बम रखा गया है। इस मेल के मिलने के बाद हड़कंप मच गया। 

अलर्ट मिलने के बाद ठाणे पुलिस ने बम का पता लगाने और निष्क्रिय करने वाले दस्ते सहित एक टीम भेजी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आराधनालय को खाली कराया और यातायात और पैदल यात्रियों की आवाजाही के लिए इलाके की घेराबंदी करने के बाद परिसर की गहन तलाशी ली और सड़क के किनारे दोनों तरफ की कई दुकानों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया।

तलाशी के बाद नहीं मिला कुछ भी संदिग्ध 

सिनेगॉग के निदेशक एजरा मोसेस ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया कि तलाशी के बाद वहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और ऑपरेशन बंद कर दिया गया। एहतियात के तौर पर पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा तैनात कर दी है और आगे की जांच जारी रखी है।

पुलिस उपायुक्त (जोन I) गणेश गावड़े, सहायक पुलिस आयुक्त प्रिया ढाकणे, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रवींद्र क्षीरसागर और अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दिलीप पाटिल सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने भी सिनेगॉग स्थल का दौरा किया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker