बिहार: खून से लथपथ युवक-युवती का सड़क पर मिला शव, बदमाशों ने दोनों के सीने में मारी गोली

सिवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बाबू हाता गांव समीप बुधवार की देर रात बदमाशों ने गोपालगंज के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के सिपहा खास गांव के युवक और युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को उस समय अंजाम दिया गया, जब दोनों बाइक पर सवार होकर सिवान से अपने गांव जा रहे थे।
मृतकों की पहचान गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना के सिपहा खास गांव निवासी शैलेश कुमार शर्मा उर्फ अनीश और इसी गांव की निकहत परवीन के रूप में हुई। दोनों के सीने में कट्टा से गोली मारी गई थी और गोली उनके सीने में फंसी हुई थी।
क्यों की हत्या
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा स्वजन को सौंप दिया। पुलिस ने घटनास्थल से एक गोली, एक मोबाइल और बाइक बरामद की है। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका था। पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार, शैलेश सिवान के चकिया रोड स्थित एक चिकित्सक के यहां कंपाउंडर के रूप में काम करता था। निकहत परवीन की बहन का प्रसव सिवान में किसी महिला चिकित्सक के क्लीनिक में हुआ था।
बुधवार को निकहत अपनी बहन से मिलने आई थी। शाम के समय शैलेश और निकहत एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी।
खून से लथपथ मिला शव
गश्त के दौरान पुलिस सड़क किनारे एक बाइक गिरा हुआ देख जांच को पहुंची तो, दोनों को खून से लथपथ देखकर इलाज को सदर अस्पतााल भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
मामले में एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि दोहरे हत्याकांड की जांच हो रही है। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। जल्द ही घटना में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।