बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोदी सरकार पर उठाए सवाल, जानिए क्या कहा….

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि अटल जी जब तक देश के प्रधानमंत्री रहे तब तक दूसरे धर्म के लोगों को कोई दिक्कत नहीं हुई। लेकिन आज क्या हो रहा है? अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर नीतीश कुमार सोमवार को 19 दिनों के बाद मीडिया से रूबरू हुए। 

पटना में पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देने के बाद बिहार सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से खुलकर बात की। पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अटल जी से मेरे बहुत अच्छे संबंध रहे। वे  मुझे बहुत मानते थे। उनकी सरकार बनी तो मुझे मंत्री बनाया और कई जिम्मेदारी दी। उन्होंने मुझे बिहार का मुख्यमंत्री बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।  उन्हें मुझसे बहुत प्रेम था और उनके प्रति मेरे मन में आज भी बहुत आदर का भाव है। 

 इसी दौरान मुख्यमंत्री ने बीजेपी की केंद्र सरकार को निशाने पर ले लिया।  नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने बहुत अच्छे तरीके से काम किया और जान लीजिए कि जितने दिनों तक देश के प्रधानमंत्री रहे उस दौरान किसी दूसरे धर्म वालों को कोई दिक्कत नहीं होती थी। लेकिन आज स्थितियां बदल गई। इशारे में नीतीश कुमार ने बीजेपी की हिंदूवादी नीति पर तंज कस दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा अटल जी ने बहुत बढ़िया काम किया और उनकी विचारधारा को मैंने दिल से अपनाया है। उस समय मीटिंग में जो भी तय होता था मैं तुरंत उसे स्वीकार कर लेता था।  हर क्षेत्र में उनके सहयोग से मैंने काम किया। उनके प्रति मेरा बहुत ज्यादा लगाव है और यह जीवन भर कायम रहेगा। 

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि इंडिया गठबंधन में ऑल इज वेल है। सब एक जुट हैं और मिलकर काम कर रहे हैं और साथ होकर चुनाव लड़ेंगे। अपनी नाराजगी चर्चा का भी उन्होंने खंडन किया। कहा कि मुझे किसी पद की इच्छा नहीं है और कोई नाराजगी नहीं है। बस इतना चाहते है कि सब लोग एकजुट हो। यह भी कहा कि आजकल कुछ लोग अंडबंड बोलते हैं ताकि उन्हें लाभ मिले। पर, किसी को लाभ मिलने वाला नहीं है। नीतीश कुमार ने दावा किया कि उनकी पार्टी जदयू में कोई इधर उधर नहीं है। सब एकजुट है। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker