बिहार के इस जिले में 22 बालू घाटों के लिए डाले जाएंगे टेंडर, इतने करोड़ की लगेगी बोली

भोजपुर जिले में 26 दिसंबर से एक बार फिर 22 बालू घाटों के लिए आवेदन डाले जाएंगे। 26 से आवेदन डालने का शुरू हुआ कार्य दो जनवरी तक चलेगा। इसके बाद 11 जनवरी को ऑनलाइन नीलामी होगी। नीलाम होने वाले 22 बालू घाटों में 17 बालू घाट सोन नदी में और पांच बालू घाट गंगा नदी में है। इन सभी बालू घाटों की मिनिमम कीमत 1.31 अरब रुपये रखी गई है। इसमें 2.16 लाख से लेकर आठ करोड़ तक के बालू घाट शामिल हैं।

गंगा और सोन के इलाके में लगभग 517 एकड़ में ये बालू घाट फैले हुए हैं, जहां से बालू खनन होगा। मालूम हो इन बालू घाटों की नीलामी इसके पहले छह सात बार से ज्यादा बार की जा चुकी है, परंतु इसके अब तक कोई खरीदार नहीं मिले हैं। इस कारण विभाग एक बार फिर इन बालू घाटों की नीलामी कर राजस्व प्राप्त करने का प्रयास कर रहा है।

जिले में अब तक कुल 44 बालू घाटों की नीलामी हो चुकी है। इन सभी बालू घाटों की नीलामी होने के बाद जिले में बालू घाटों की कुल संख्या 66 हो जाएगी। इस बार के 22 समेत सभी 66 बालू घाटों के चालू हो जाने से जिले में हजारों लोगों को जहां सीधेतौर पर रोजगार मिलेगा, वहीं हजारों वाहनों को रोजाना बालू का खनन और परिवहन करने की जरूरत पड़ेगी, जिससे सभी को लाभ मिलेगा।

इन बालू घाटों की होनी है नीलामी

नीलामी होने वाले सोन नदी के घाट की संख्या 17 है, जिसमें 22बी, 22सी, 26बी, 26सी, 27ए, 27बी एवं 27सी, 29ए, 29बी, 29सी, 30ए, 30बी, 30सी, 32ए, 32बी एवं 32सी, 41ए, 41बी समेत 17 घाट शामिल हैं। वहीं, गंगा नदी के पांच घाटों में गंगा वन, तीन ए, तीन बी, चार ए, चार बी शामिल है। ये सभी घाट लगभग 517 हेक्टेयर में फैले हुए हैं। इनसे 93 लाख घन मीटर से ज्यादा बालू का खनन होगा।

उजले बालू के पांच घाटों की महज 11.16 लाख है कीमत

जिले में सोने के सुनहले लाल बालू के सामने गंगा के उजले बालू की मांग काफी फीकी है। इसी का नतीजा है कि जहां सोन नदी के एक-एक घाट की कीमत करोड़ों रुपये में है, वही गंगा नदी के पांच बालू घाटों की कीमत महज 11.16 लख रुपये रखी गई है। इतनी कम कीमत रखे जाने के बाद भी इन घाटों के खरीदार नहीं मिल रहे हैं।

बालू घाट नीलाम होने से राजस्व के साथ रोजगार बढ़ेगा जिले में एक बार फिर 22 घाटों के लिए 26 दिसंबर से आवेदन लिए जाएंगे। इन घाटों की नीलामी होने से जहां एक तरफ सरकार को राजस्व मिलेगा, वहीं हजारों लोगों को रोजगार भी मिलेगा। – राजकुमार, डीएम भोजपुर

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker