कांग्रेस नेता के दावे पर मचा सियासी बवाल, बोले- सपा नेता की दुकान हो गई बंद

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर विपक्षी गुट आईएनडीआई गठबंधन ने कमर कस ली है। कुछ दिनों पहले विपक्षी नेताओं की दिल्ली में बैठक हुई। हालांकि, सीट शेयरिंग को लेकर विपक्षी नेताओं के बीच अभी तक सहमति नहीं बन पाई है और विपक्षी गठबंधन की एकजुटता पर लगाए सवाल खड़े हो रहे हैं।

इसी बीच कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम  (Acharya Pramod Krishnam)  ने समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की दुकान बंद हो चुकी है और वो विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए का हिस्सा नहीं हैं।

वो किसी गठबंधन का हिस्सा नहीं: आचार्य प्रमोद कृष्णम

एक फैमिली फंक्शन में शिरकत करते हुए कांग्रेस नेता ने सपा अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी राम विरोधी पार्टी है, वो हिंदू विरोधी, मंदिर विरोधी पार्टी है और उनकी दुकान बंद हो चुकी है। उन्होंने कहा, वो (अखिलेश यादव) झूठ बोलते हैं। उनकी दुकान में कोई सामना नहीं बचा है। उनकी दुकान बंद हो चुकी है। वो किसी गठबंधन की हिस्सा नहीं और केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी और सीबीआई से डर रहे हैं।

राज्यों की राजनीति में विपक्षी दल अगल-थलग

बता दें कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी आमने-सामने थी। अखिलेश यादव ने चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। विपक्षी नेताओं की दलील है कि राज्य की राजनीति में भले ही विपक्षी दल एक दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव में आईएनडीआईए गुट में शामिल विपक्षी दल एक होकर भाजपा को चुनौती देंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker