बहराइच में तेज रफ्तार डबल डेकर और ट्रक की जोरदार टक्कर, तीन की मौत, इतने घायल
गुजरात के राजकोट से बलरामपुर जिले को जा रही एक तेज रफ्तार डबल डेकर बस विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी। ट्रक पर चावल लदा था। हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए। इसमें तीन यात्रियों की मौत हो गई। कम से कम 25 यात्री घायल हो गए हैं। पुलिस ने आनन -फानन में घायलों को नजदीक के श्रावस्ती जिले के गिलौला सीएचसी पर भेजा है। एक घायल बच्चे को गिलौला से बहराइच जिला अस्पताल ले जाया गया था जहां से डॉक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया है। एसपी प्रशांत वर्मा ने बचाव कार्य का मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। उन्होंने पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
सोमवार की सुबह लगभग 7:45 बजे देहात कोतवाली के बहराइच बलरामपुर हाईवे के धरसवां गांव के पास बलरामपुर से चावल लादकर बहराइच आ रहा ट्रक बहराइच से बलरामपुर की ओर जा रही डबल डेकर बस से टकरा गया। इस हादसे में तीन मौतों की पुष्टि हुई है। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान बस ड्राइवर देवरिया जिले के गिंदौलिया निवासी पप्पू, श्रावस्ती जिले के इकौना थाने के कबीर नगर निवासी महबूव पुत्र रफीउल्ला, गोंडा जिले के इटियाथोक थाने के धोपतपुर निवासी रामराज पुत्र भोले के रूप में हुई है।
मेडिकल कालेज पुलिस चौकी प्रभारी दिवाकर तिवारी ने बताया कि घायलों को नजदीकी सीएचसी भेजा गया है। उनकी पहचान के प्रयास चल रहे हैं। एक घायल देहात कोतवाली के धरसवां के गोबरेपुरवा निवासी 10 वर्षीय सूरज पुत्र मनीराम को गिलौला सीएचसी से बहराइच जिला अस्पताल रेफर किया गया था। मेडिकल कालेज के डॉक्टर डा. मनोज चौधरी ने बताया कि घायल बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई थी। उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।