बिहार: जमीन के लिए पिता ने पीट-पीटकर बेटी को उतारा मौत के घाट
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बाप ने जमीन के लिए रिश्ते का कत्ल कर दिया। हिस्सा हड़पने की नीयत से उसने बेटे के साथ मिलकर सौतेली बेटी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी मृतका का चाचा भी है जिससे उसकी मां ने दूसरी शादी कर ली थी। अपने पिता के हिस्से की जमीन की मांग करने पर आरोपी ने शादी शुदा बेटी को मौत के घाट उतार दिया। घटना तुर्की ओपी के मोहनपुर गांव की है। पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की गहन छानबीन के लिए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
आरोपियों की पहचान तुर्की ओपी क्षेत्र के मोहनपुर निवासी दिलीप चौधरी और उसके पुत्र राजा कुमार कुमार के रूप में हुई है। दोनों ने मिलकर पैत्रिक जमीन के लिए घर की बेटी अंजली की जान ले ली। इस घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और कई गांवों के लोगों की भारी भीड़ आरोपी के घर पर जुट गई। ग्रामीणों ने ही तुर्की ओपी को इस घटना की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक मृतक अंजली कुमारी के असली पिता मोहनपुर निवासी शंभू चौधरी थे। अपने पिता से अंजली दो भाई बहन हैं। कुछ पारिवारिक कारणों से उसकी मां ने शंभू चौधरी के छोटे भाई दिलीप चौधरी से दूसरी शादी कर ली। दिलीप के भी दो बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी। पिता शंभू चौधरी की हिस्से की जमीन से अंजली अपने लिए मांग रही थी। इस वजह से उसका अपने चाचा सह सौतेले पिता दिलीप चौधरी और भाई राजा चौधरी से विवाद चल रहा था। अंजली शादीशुदा है जिसकी एक बेटी भी है। शुक्रवार को वह दिल्ली से मैके आई थी और रात भर जमीन के लिए विवाद चला। शनिवार को दोनों ने मिलकर उसे मार डाला। स्थानीय लोगों ने बताया कि अंजली का अपना भाई लालबाबू दस साल पहले लापता हो गया। उसे परिजन खोज नहीं पाए। अब अंजली को भी रास्ते से हटा दिया गया।