Pak: इस्लामाबाद और रावलपिंडी में तेज भूकंप के तेज झटके किए गए महसूस, इतनी रही तीव्रता
शुक्रवार तड़के सुबह इस्लामाबाद, रावलपिंडी और उसके आसपास में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 दर्ज की गई है।
भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, इस्लामाबाद, रावलपिंडी और खैबर पख्तूनख्वा के कुछ हिस्सों में सुबह 5:30 बजे के आसपास तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की गहराई 16 किलोमीटर दर्ज की गई है।
घबराकर घरों से निकले लोग
भूकंप के डर से निवासी कलमा-ए-तैयबा पढ़ते हुए अपने घरों से बाहर निकले। हालांकि, एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस्लामाबाद और रावलपिंडी के क्षेत्र में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।
पहले भी महसूस हुए भूकंप के झटके
पिछले महीने ही गिलगित में रिक्टर पैमाने पर 3.3 तीव्रता का भूकंप आया था। राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र (NSMC) ने गिलगित और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटकों की पुष्टि की है, जिसमें जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
अक्टूबर में, रिक्टर स्केल पर 3.1 की तीव्रता वाले हल्के भूकंप ने सिंध प्रांत की राजधानी कराची के विभिन्न क्षेत्रों को प्रभावित किया। एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र इस्लामाबाद के अनुसार, भूकंप की गहराई 15 किलोमीटर दर्ज की गई, जिसका केंद्र कराची के कायदाबाद इलाके के पास था।