दिल्ली के आश्रम में DTC की बस में लगी आग, दमकल की तीन गाड़ियों ने पाया काबू
दक्षिणी दिल्ली के आश्रम इलाके में गुरुवार को एक डीटीसी की बस में आग लग गई। फायर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें करीब एक बजे घटना के बारे में जानकारी मिली।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली परिवहन निगम की बस के पिछले हिस्से में आग लगी थी। आग की सूचना पर दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है। बताया गया कि दोपहर करीब दो बजे आग बुझा ली गई और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।