उत्तराखंड के मैदानी और शहरी इलाकों में बढ़ी ठंड, IMD ने कोहरे का अलर्ट किया जारी

उत्तराखंड के मैदानी और शहरी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मैदानी इलाकों में कोहरे की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में कोहरे को लेकर भी अलर्ट किया गया है।

देहरादून में दिन और रात के तापमान में 17 डिग्री सेल्सियस तक का अंतर रह रहा है। अगले कुछ दिन यह अंतर और बढ़ने के आसार हैं। 

17 जगह अलाव जलने शुरू, 37 जगह चिन्हित: सर्दी के मौसम को देखते हुए नगर निगम ने आईएसबीटी, निरंजनपुर मंडी, रेलवे स्टेशन, दून अस्पताल चौक, घंटाघर, कनक चौक, दिलाराम चौक, राजपुर, बल्लीवाला चौक समेत 17 जगह अलाव जलवाने शुरू कर दिए हैं। ईई लोनि अनुभाग जेपी रतूड़ी ने बताया कि अलाव जलाने के लिए कुल 37 जगह चिन्हित की गई हैं।

ठिठुरन अलाव जलेंगे और कंबल-वस्त्रत्त् बंटेंगे

आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों को अलाव की व्यवस्था के लिए बजट जारी कर दिया। बता दें कि मंगलवार देर शाम धामी ने दून के विभिन्न क्षेत्रों का मुआयना करते हुए मलिन बस्तियों में रह रहे लोगों को हालचाल जाना था। सीएम ने सभी डीएम-नगर आयुक्तों को सर्दी से बचाव की कारगर व्यवस्था के निर्देश दिए थे। आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने जिलों के लिए 1.35 करोड़ जारी किए हैं।

कोहरे से थमने लगी रोडवेज बसों की रफ्तार

मैदानी क्षेत्रों में रात के समय कोहरा छाने से रोडवेज बसों की रफ्तार भी थमने लगी है। इससे यात्रियों को भी परेशानी हो रही है। मंडलीय प्रबंधक (संचालन) संजय गुप्ता ने एडवाजरी जारी की है। उन्होंने सभी डिपो के एआरएम को निर्देश दिए कि ड्राइवर-कंडक्टर को कोहरे में सावधानी बरतने के लिए निर्देशित किया जाए।

निर्देश दिए कि फॉग लाइट, हाईलोजिन लाइट, वाईफर, ब्रेक्स और हॉर्न आदि पूरी तरह से ठीक होने पर ही बस को रूट पर उतारा जाए। इसकी जांच वर्कशॉप में की जाए।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker