Edge 40 Neo और Razr 40 Ultra नए कलर में होंगे लॉन्च, Motorola ने वीडियो किया शेयर

मोटोरोला ने हाल ही में अपने दो पॉपुलर स्मार्टफोन Razr 40 Ultra और Edge 40 Neo को एक नए कलर में लाने का एलान किया था।

हालांकि, यह एलान Razr 40 Ultra और Edge 40 Neo के लिए मोटोरोला ग्लोबल की ओर से किया गया था। इसी कड़ी में Edge 40 Neo और Razr 40 Ultra को नए कलर में भारत में भी लॉन्च किया जा रहा है।

Peach कलर में लॉन्च होगा Razr 40 Ultra

मोटोरोला इंडिया ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में Razr 40 Ultra को Peach Fuzz कलर में लॉन्च किए जाने की जानकारी दी गई है। कंपनी ने Peach Fuzz कलर में लाए जाने वाले डिवाइस को लेकर एक वीडियो शेयर किया है।

इस वीडियो के साथ Razr 40 Ultra को नए कलर ऑप्शन में जल्द लाने की बात कही गई है। बता दें, इससे पहले Edge 40 Neo के लिए भी एक पोस्ट शेयर किया गया है। यह फोन भी Peach कलर में नजर आया था।

Edge 40 Neo भी खरीद सकेंगे नए कलर में

Edge 40 Neo भारत में इसी साल 21 सितंबर को लॉन्च किया गया था। इस फोन को कंपनी ने 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था।

यह फोन अभी तक तीन कलर ऑप्शन कैनेल बे, ब्लैक ब्यूटी और सूथिंग सी में मौजूद था। नए कलर ऑप्शन में फोन लॉन्च होने के बाद इसे कुछ चार कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा।

Motorola Edge 40 Neo की खूबियां

  • मोटोरोला का यह फोन 12GB तक रैम के साथ आता है।
  • Motorola Edge 40 Neo फोन को कंपनी 50MP+13MP बैक और 32MP फ्रंट कैमरा के साथ पेश करती है।
  • मोटोरोला का यह फोन 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी से लैस है। 
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker