क्या आप जानते है दुनिया का सबसे छोटा युद्ध कितने समय के लिए चला था?
जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
सवाल – किस पेड़ की लकड़ी के सामने सोना भी है सस्ता?
जवाब – अगरवुड की लकड़ी
सवाल – अगरवुड की लकड़ी की कीमत कितनी है?
जवाब – अगरवुड की एक किलो लकड़ी की कीमत करीब 83 लाख रुपये है.
सवाल – कौन सी नदी भारत को दो हिस्सों में बांटती है?
जवाब – नर्मदा नदी, जो भारत को केंद्रीय उच्च भूमी और दक्कन के पठार में विभाजित करती है. यह नदी भारत के मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात राज्य में बहती है.
सवाल – अगरवुड के पेड़ कहां पैदा होते हैं?
जवाब – यह पेड़ साउथ एशिया के वनों में पाया जाता है.
सवाल – दुनिया का सबसे छोटा युद्ध कितने समय के लिए चला था?
जवाब – ब्रिटिशर्स और जांजीबार के पूर्वी अफ्रीकी द्वीप सल्तनत के बीच हुआ युद्ध केवल 38 मिनट ही चला था.
सवाल – किस देश की समुद्री सीमा सबसे बड़ी है?
जवाब – कनाडा की समुद्री सीमा सबसे बड़ी है.