संजय राउत के खिलाफ देशद्रोह की धाराओं में मुकदमा दर्ज, जानिए पूरा मामला

उद्धव ठाकरे ग्रुप (शिवसेना यूबीटी) के फायरब्रांड नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत एक बार फिर मुश्किल में फंस गए हैं। यवतमाल जिले के उमरखेड़ पुलिस स्टेशन में संजय राउत के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। उन पर शिवसेना के दैनिक मुखपत्र सामना अखबार में पीएम मोदी पर आपत्तिजनक लेख लिखने का आरोप है। 

हाल ही में 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव हुए, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली बीजेपी ने तीन राज्यों में बंपर जीत के साथ हिन्दी बेल्ट पर भगवा झंडा लहराया। बीजेपी ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में सरकार बना ली है। इस जीत के विश्लेषण को लेकर 10 दिसंबर 2023 को ‘सामना डेली’ में एक लेख प्रकाशित किया गया था। राउत इस अखबार के संपादक भी हैं। बीजेपी का आरोप है कि इस लेख में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक और भड़काऊ बातें कही गई हैं।

देश की छवि बिगाड़ने का प्रयास

बीजेपी ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बेबुनियाद और भ्रामक आरोपों से वैश्विक स्तर पर देश की छवि खराब हो रही है। इसी वजह से बीजेपी के जिला संयोजक नितिन भूतड़ा ने महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में उमरखेड़ थाने में संजय राउत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। 

पुलिस अधिकारी का कहना है कि आईपीसी की धारा 153 (ए), 505 (2), 124 (ए) के तहत देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker