महाराष्ट्र के जलगांव में आयोजित रैली के दौरान लगे हमास समर्थन में नारे, कार्रवाई की उठी मांग
महाराष्ट्र के जलगांव में एक रैली के दौरान हमास के समर्थन में नारे लगने की खबर सामने आ रहा है। इस बात की जानकारी भाजपा एमएलसी ने विधान परिषद में दी। उन्होंने बताया कि नवंबर में जलगांव जिले में आयोजित एक रैली में हमास के समर्थन में नारे लगाए गए थे और “आतंकवादी समूह” का झंडा भी लहराया गया था।
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने मंगलवार को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। राज्य के गृह विभाग के प्रमुख फडणवीस ने यह भी कहा कि एमएलसी द्वारा साझा की गई जानकारी की जांच की जाएगी।
आतंकवादी संगठन हमास के समर्थन में लगे नारे
एमएलसी प्रसाद लाड ने कहा, ”8 नवंबर, 2023 को पुलिस और स्थानीय प्रशासन की अनुमति से जलगांव जिले के धरनगांव गांव में मुस्लिम समुदाय की एक रैली निकाली गई। रैली के दौरान कुछ असामाजिक लोगों ने आतंकवादी संगठन हमास के समर्थन में नारे लगाए और साथ ही हमास के झंडे लहराए।”
लाड ने यह भी कहा कि पुलिस ने ऐसे नारे लगाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा, “राष्ट्रीय सुरक्षा मंच द्वारा निकाले गए एक मोर्चे के दौरान कुछ असामाजिक लोगों ने इसी तरह के नारे लगाए।”
भारत लगातार फलस्तीन के साथ खड़ा
फड़णवीस ने कहा कि गाजा पट्टी के घटनाक्रम पर भारत का रुख बिल्कुल स्पष्ट है। उन्होंने आगे कहा, “हमारी राय है कि हमास द्वारा इजराइल पर किया गया हमला गलत है। इसी तरह गाजा मुद्दे पर भारत लगातार फलस्तीन के साथ खड़ा है। भले ही हम फलस्तीन के साथ खड़े हैं, लेकिन हम हमास के साथ नहीं हैं। हमास को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया गया है।”
फड़णवीस ने कहा कि अगर कोई हमास का समर्थन कर रहा है तो यह भारत को स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा, “इसलिए, लाड ने जो भी कहा है उसकी जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी।”