मोहम्मद आमिर ने तेज गेंदबाजी से चेन्नई ब्रेव्स के बल्लेबाजों के छुड़ाए छक्के, देंखे वीडियो…
अबू धाबी टी10 लीग का 23वां मैच न्यूयॉर्क स्ट्राईकर्स और चेन्नई ब्रेबस के बीच खेला गया।
पहले बल्लेबाजी करने उथरी चेन्नई की टीम-
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी स्ट्राईकर्स की ओर से पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने एक बार फिर अपनी कहर बरपाती गेंद से चेन्नई ब्रेव्स के बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाए। आमिर ने चेन्नई ब्रेव्स को सिर्फ सात रन देकर चार विकेट अपने नाम किए।
प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर न्यूयॉर्क-
आमिर के जादुई स्पैल से चेन्नई की टीम 9 विकेट गंवाकर सिर्फ 75 रन ही बना सकी। ऐसे में जायद क्रिकेट स्टेडियम में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स की पांच विकेट से मैच अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही स्ट्राइकर्स 10 प्वाइंट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है।
न्यूयॉर्क की शुरुआत रही खराब-
साथ ही स्ट्राइकर्स ने ग्रुप लेवल का एक मैच बाकी रहते हुए प्लेऑफ में भी अपनी जगह पक्की कर ली है। न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स की शुरुआत भी काफी खराब रही और उन्होंने 30 रन पर तीन विकेट गंवा दिए, लेकिन आसिफ अली की नाबाद 23 रनों की पारी ने 9 गेंदें बाकी रहते हुए टीम को जीत दिलाई।
आमिर का जादुई स्पैल-
हर्फ्ट दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर आमिर के डारेक्ट थ्रो से रन आउट हो गए। इसके बाद मुन्से को विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज ने 6 रन पर आउट करके पवेलियन भेजा। अब आमिर ने भानुका राजपक्षे को शून्य पर आउट किया। दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर चैरिथ असलांका (0) को गलत शॉट खेलने के चलते पवेलियन लौटना पड़ा। आधे समय तक चेन्नई का स्कोर 4 विकेट पर 32 रन था।
आमिर का चौथा विकेट-
आमिर ने आठवें ओवर में रॉय को क्लीन बोल्ड करके अपना चौथा विकेट लिया, जो 18 रन पर खेल रहे थे। आखिरी ओवर में काई स्मिथ 3 रन बनाकर रन आउट हो गए। चेन्नई को खराब शुरुआत की कीमत चुकानी पड़ी, जिसके कारण वह 9 विकेट पर 75 रन ही बना सकी।