देवी दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का रोज करें पाठ…
हिंदू धर्म में शक्ति की आराधना का विशेष महत्व बताया गया है और शाक्त परंपरा में अनेक देवियों की पूजा की जाती है। पौराणिक मान्यता है कि देवी दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए रोज सिद्ध कुंजिका स्तोत्र करना चाहिए। पंडित आशीष शर्मा के मुताबिक, सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है, जिसके पाठ से मां भगवती देवी दुर्गा की कृपा भक्त को सहज ही प्राप्त हो जाती है। Siddha Kunjika Stotram के मंत्रों को अत्यंत प्रभावशाली और शक्तिशाली माना जाता है।
॥सिद्धकुञ्जिकास्तोत्रम्॥
शिव उवाच
शृणु देवि प्रवक्ष्यामि, कुञ्जिकास्तोत्रमुत्तमम्।
येन मन्त्रप्रभावेण चण्डीजापः शुभो भवेत॥१॥