हाईवे पर सीट बेल्ट से बांधकर युवक को कार के बाहर फेंका, घिसटने से हुई मौत
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में भोपाल-ग्वालियर हाईवे पर सीट बेल्ट से बांधकर युवक को कार के बाहर फेंक दिया गया। सड़क पर घिसटने से उसकी मौत हो गई। यह सनसनीखेज वारदात शनिवार को खाने-पीने के बाद कहासुनी होने पर की गई।
राहगीर ने किया पुलिस को सूचित
पुलिस ने भोपाल के विकास नगर सिक्योरिटी लाइन निवासी 35 वर्षीय संदीप नकवाल की हत्या के आरोप में उसके चचेरे भाई संजीव व कार चालक राजेश चिड़ार को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मिली थी हाईवे पर युवक के घिसटने की सूचना पुलिस को किसी राहगीर ने सूचना दी थी कि भोपाल-ग्वालियर हाईवे पर एक व्यक्ति घिसटता जा रहा है। दोराहा टोल नाके के निकट पुलिस ने कार को रोक लिया, तब तक संदीप की मौत हो चुकी थी।
आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने कार में सवार संदीप के चचेरे भाई संजीव नकवाल और कार चालक राजेश चिड़ार को हिरासत में लेकर पूछताछ की। शुरुआत में वे इसे हादसा बताते रहे, लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि वे तीनों राजस्थान से भोपाल लौट रहे थे। इस दौरान खाने-पीने के बाद संदीप से कहासुनी हो गई थी, जिससे गुस्से में ऐसा किया गया। थाना श्यामपुर पुलिस ने संजीव और राजेश के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।