बिहार: शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, BPSC से चयनित छह नए शिक्षकों की नियुक्ति रद्द

बिहार के गोपालगंज जिले में शिक्षा विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है। बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित छह नवनियुक्त शिक्षकों की नियुक्ति रद्द कर दी गई है। इनमें अपूर्वा दुबे, फैयाजुल हक, मधु कुमारी, साधना विश्वकर्मा, शाम्भवि पटेल, एवं अर्चना मिश्रा शामिल हैं।

इस करवाई के बाद शिक्षा महकमे में हड़कंप मच गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि विद्यालय में योगदान के समय नवनियुक्त शिक्षकों की ओर से उपलब्ध कराए गए कागजात योग्य नहीं होने की स्थिति में नवनियुक्त शिक्षकों की नियुक्ति रद्द की गई है।

उन्होंने बताया कि वर्ग नौ तथा दस के तीन शिक्षक, वर्ग ग्यारह व बारह के दो तथा वर्ग एक से पांच के लिए चयनित एक शिक्षक की नियुक्ति रद्द करने की कार्रवाई की गई है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा के निदेशक को छह शिक्षकों की सूची भेजकर उन्हें अध्यापकों की सूची से विलोपित करने की भी मांग की गई है।

अपूर्वा दुबे सीटेट उतीर्ण

उन्होंने बताया कि अपूर्वा दुबे सीटेट उतीर्ण हैं। ये वर्ग नौ-दस के लिए मान्य नहीं है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के जाति प्रमाण पत्र के आधार पर आरक्षित कोटे में इनकी नियुक्ति हो गई है। फैयाजुल हक सीटेट उतीर्ण हैं। यह वर्ग नौ-दस के लिए मान्य नहीं है। इसके अलावा मधु कुमारी ने कंप्यूटर विज्ञान में डिप्लोमा डिग्री प्राप्त की हैं।

स्नातक एवं स्नाकोत्तर में उतीर्ण नहीं हैं। वहीं, साधना विश्वकर्मा का लोहार जाति से अनुसूचित जनजाति कोटे में चयन हुआ है, जबकि लोहार जाति अनुसूचित जनजाति कोटे में नहीं आता है।

वर्ग एक से पांच तक के लिए बीएड मान्य नहीं है, जबकि शाम्भवि पटेल बीएड योग्यताधारी हैं। वहीं अर्चना मिश्रा बीएड 2021 में उतीर्ण हैं। इन्होंने एसटेट 2019 में ही किया है, जो मान्य नहीं है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker