इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रावास के छात्र भिड़े, बमबाजी से मचा हड़कंप

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में दो छात्रावासों में छात्रों के दो गुट आपस भिड़ गए। एक-दूसरे छात्रों में विवाद इतना बढ़ा कि पथराव शुरू हो गया। कुछ छात्रों ने बमबाजी कर दी। बमबाजी के बाद के सनसनी फैल गई। सूचना पुलिस को दी गई। कर्नलगंज पुलिस पहुंची तो उपद्रवी छात्र भाग निकले। पुलिस ने दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज कर ली और मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन भी उपद्रवी छात्र के खिलाफ एक्शन में आ गई। ऐसे छात्रों को बाहर किया जा सकता है।

दरअसल, जीएन झा और सर सुंदरलाल छात्रावास के लड़कों के बीच सोमवार छोला भटूरे की दुकान पर विवाद हो गया। मारपीट के बाद दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ क्रास मुकदमा दर्ज कराया। दिन में हुई झड़प के बाद रात में फिर हॉस्टलर्स भिड़ गए। दोनों पक्षों से एक दूसरे पर बमबाजी और पथराव करके सनसनी फैला दी। कर्नलगंज पुलिस पहुंची तो उपद्रवी छात्र भाग निकले। पुलिस ने दोनों पक्षों से 60-60 लड़कों के खिलाफ बमबाजी और पथराव करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान करके कार्रवाई की जा रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker