उत्तरकाशी के रिजॉर्ट में लड़की का शव मिलने मचा हड़कंप, उठे कई सवाल…
उत्तरकाशी के रिजॉर्ट में एक लड़की की मौत के बाद कई सवाल खड़ हो रहे हैं। ग्रामीणों ने रिजॉर्ट के बाहर जमकर हंगामा भी किया है। संगमचट्टी इलाके में कफलौं गांव के रिजॉर्ट में एक युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला।
लड़की की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने घटनास्थल पर जमकर हंगामा किया। उन्होंने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग उठाई। पुलिस ने जांच शुरू कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। मामले में रिजॉर्ट के दो कर्मचारी हिरासत में लिए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, 19 वर्षीय अमृता एक साल से रिजॉर्ट में नौकरी कर रही थी। वह रिजॉर्ट में ही रहती थी और रिजॉर्ट मालिक के बच्चों की देखभाल करती थी। शुक्रवार सुबह रिजॉर्ट मालिक ने पुलिस को सूचना दी कि अमृता ने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पहुंची पुलिस को अमृता का शव फंदे से लटका मिला।
परिजन और ग्रामीण भी सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंचे और हंगामा किया। ग्रामीणों ने रिजॉर्ट के दो लोगों पर युवती की हत्या का आरोप लगाया और उनको तत्काल गिरफ्तार करने की मांग उठाई। सीओ अनुज कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। एसएसआई मनेरी थाना राजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।
अंकिता हत्याकांड के बाद फिर उठे सवाल
उत्तरकाशी के रिजॉर्ट में युवती की मौत के मामले ने कार्यस्थल पर बेटियों की सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल खड़े किए हैं। ऋषिकेश के निकट के रिजॉर्ट में अंकिता की हत्या के मामले में अभी भी इंसाफ मिलना बाकी है।
तस्वीर देख गहराया परिजनों का शक
घटनास्थल से आई तस्वीरों से हत्या का शक जाहिर करते हुए ग्रामीणों का कहना है कि फंदे से लटकी युवती के पांव जमीन को छूते हुए दिख रहे हैं। यदि शव को खड़ा किया जाए तो उसके पैर सीधे जमीन को छू लेंगे। ग्रामीणों ने इस बात की आशंका भी जताई है कि ये यौन उत्पीड़न का मामला भी हो सकता है, जिससे उसकी हत्या कर दी गई हो।