सीएम योगी के साथ अयोध्या पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, एयरपोर्ट निर्माण का करेंगे निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज आयोध्या दौरे पर है। सुबह 11 बजे करीब सीएम योगी का हेलीकॉप्टर। राम कथा पर हैलीपेड पर उतरा। सीएम योगी के साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह भी मौजूद हैं। सबसे पहले सीएम योगी हनुमानगढ़ी के दर्शन पूजन के लिए रवाना हुए। इसके बाद रामलला के दर्शन पूजन व आरती करेंगे। फिर मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री व जनरल वीके सिंह निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय श्रीराम एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे। बता दें कि एयरपोर्ट इसी माह के अंत तक शुरू करने की है तैयारी।
बता दें कि प्रधानमंत्री 22 जनवरी को राम मंदिर को लोकार्पण करने आएंगे तो उसमें एयरपोर्ट समेत कई बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास शामिल होगा। मुख्यमंत्री के एयरपोर्ट निरीक्षण को उसी से जोड़ कर देखा जा रहा है। निरीक्षण के बाद दोपहर 12.50 बजे उनका हेलीकाप्टर लखनऊ के लिए उड़ेगा।जे वापस होने के बाद राम कथा पार्क से उनका हेलीकाप्टर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट के लिए उड़ेगा जो दोपहर 12.10 बजे वहां उतरेगा। निरीक्षण में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह के आने की भी संभावना है।