दिल्ली में ड्राई डे में दो बड़े बदलाव, जानिए क्या नया आदेश…
दिल्ली में ड्राई डे की सूची में दो अहम बदलाव किए गए हैं। एक दिन ड्राई डे घोषित किया गया है तो पहले से घोषित एक दिन को सूची से हटाया गया है। आबकारी विभाग ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है। आइए आपको बताते हैं क्या-क्या बदलाव हुआ है।
दिल्ली सरकार ने 24 नवंबर (शुक्रवार) को ड्राई डे घोषित किया है। गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवसी को लेकर ड्राई डे की घोषणा की गई है। वहीं, क्रिसमस पर पहले से घोषित ड्राई डे को खत्म कर दिया गया है। यानी 25 दिसंबर को दिल्ली में शराब की दुकानें खुली रहेंगी।
इससे पहले दिल्ली सरकार ने छठ पूजा की वजह से 20 नवंबर को भी ड्राई डे की घोषणा की थी। ड्राई डे का मतलब उन विशेष दिनों से है जब शराब की सभी दुकानें बंद रखी जाती हैं।