ये है दुनिया का सबसे पतला होटल, जिसके गजब के इंटीरियर के दीवाने हैं लोग
सोशल मीडिया पर अक्सर अजीबो-गरीब इमारत के वीडियो और फोटो खूब सुर्खियां बटोरते हैं. हाल ही में इंडोनेशिया (Indonesia) का एक होटल चर्चा में है. दरअसल, सेंट्रल जावा ( Central Java) में सलाटिगा शहर (Salatiga Town) में स्थित ‘पिटुरूम्स’ होटल दुनिया का सबसे पतला होटल माना जा रहा है. महज 9 फीट चौड़ी जगह में बना ये होटल लग्जरी सुविधाओं से लैस है. पांच मंजिला इस होटल के डिजाइन और उसके हर कमरे का इंटीरियर देखकर लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
क्यों चर्चा में है ये होटल
यह होटल यहां ठहरने वाले गेस्ट्स को एक अलग ही अनुभव करवाता है. द सन की रिपोर्ट के अनुसार, इस गजब के होटल का निर्माण बेकार पड़ी हुई जमीन के टुकड़े पर किया गया है. देखा जा सकता है कि, यह जमीन गली और घरों के बीच में है, जिसका इस्तेमाल स्थानीय लोग डंपिंग ग्राउंड (dumping ground) के रूप में कर रहे थे. बताया जा रहा है कि, इस इमारत को पिटुरूम्स प्रोजेक्ट (PituRooms Project) के हिस्से के रूप में वास्तुकार ऐरी इंद्रा (Ary Indra) द्वारा डिजाइन किया गया है, जिन्होंने सिंगापुर और जकार्ता में एक आर्किटेक्ट के रूप में ट्रेनिंग ली है.
लग्जरी सुविधाओं से लैस है ये होटल
बताया जा रहा है कि, ऐरी इंद्रा ने यह होटल दिसंबर 2022 में खोला था. कहा जा रहा है कि, खुलने के बाद से अब तक यहां 95 फीसदी इंडोनेशियाई गेस्ट्स रहे हैं. सात कमरों वाले इस होटल का नाम पिटुरूम्स (PituRooms) इसलिए रखा गया है, क्योंकि जावानीस भाषा (Javanese Language) में पिटु (Pitu) का अर्थ- सात होता है. खास बात यह है कि, इस होटल की टॉप मंजिल पर एक बार और रेस्टोरेंट भी है, जो यहां आने वाले मेहमानों को बेहद खास और अलग अनुभव करवाता है.