नक्सलियों के आतंक से ग्रामीण परेशान, जन अदालत लगा एक को उतारा मौत के घाट
छत्तीसगढ़ में नक्सली अपनी बौखलाहट अब ग्रामीणों पर उतारने लगे हैं। एक के बाद एक अपनी गतिविधियों पर विफल होने के बाद अब नक्सली निर्दोष ग्रामीणों पर आरोप लगाते हुए जन अदालत लगाकर उन्हें मौत के घाट उतारने का काम कर रहे हैं। कांकेर में एक बार फिर नक्सलियों ने अपनी मौजूदगी का एहसास दिलाते हुए ग्रामीण की हत्या कर डीआरजी के लिए काम करने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को मुखबिर के शक में काकेर जिले के कोयलीबेड़ा इलाके के ग्राम गोमे में नक्सलियों ने ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया।
घटना के बाद नक्सलियों ने क्षेत्र में पोस्टर भी चिपकाए जिसके जरिए उन्होंने मृतक ग्रामीण अमर सिह उइका की मौत की जिम्मेदारी भी ली है। रावघाट एरिया कमेटी ने घटनास्थल पर बैनर फेंकते हुए लिखा है कि अमर सिंह उइका ने डीआरजी को हमारे साथियों के बारे में सूचनाएं दी हैं। इस वजह से क्षेत्र में सक्रिय हमारे दो नक्सली मारे गए हैं। इसी वजह से अमर को जनता अदालत लगाकर मौत की सजा दी गई है। वहीं इस पूरी घटना की जानकारी के बाद कांकेर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने कहा है कि इस घटना की सूचना जरूर मिली है, हमारी टीम जांच कर रही है। जांच के बाद ही कुछ कह पाना सही होगा।
पोस्टर में क्या लिखा
नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या के बाद क्षेत्र में जो पोस्टर फेंके हैं उनमें लिखा है, ‘ग्राम गोम्मे गांव का निवासी अमर सिंह उसका एक साल से डीआरजी लछीन्दर सुक्कु नुरूटी एसपी लिंक में रहकर 21 अक्टूबर को हमारे दस्ते पर फायरिंग करवा कर दो निर्दोष ग्रामीणों की हत्या की गई इसलिए अमर सिंह को जन अदालत लगाकर मौत की सजा दी गई है। रावघाट एरिया कमेटी।’
ग्रामीणों पर गुस्सा निकाल रहे नक्सली
बीते एक महीने से कांकेर जिले में नक्सली वारदात की घटनाएं बढ़ी हैं। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले से ही नक्सलियों की सक्रियता बढ़ने लगी है। लगातार आईडी ब्लास्ट, जवानों पर गोलीबारी और अब ग्रामीण की हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देने का सिलसिला शुरू हो गया है। प्रदेश में पहले चरण के मतदान के दिन नक्सलियों ने कांकेर में मतदान केंद्र में गोलीबारी की थी। उसके बाद मतदान दल पर भी हमला किया था। इस इलाके में लगभग दो घंटे तक मुठभेड़ हुई थी। जिसमें बकरी चरा रहे एक ग्रामीण के पेट में गोली भी लगी थी। जिसकी दूसरे दिन इलाज के दौरान मौत हो गई थी। वहीं बीते सोमवार को कोयलीबेड़ा इलाके में जवानों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए, तीन पाइप बम और दो कुकर बम को बरामद कर डिफ्यूज करने का काम किया था।