बिहार: ट्रक से 1443 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, दो लोग हुए गिरफ्तार
पुलिस ने गुप्त सूचना पर बंगरी हरपुर ओवर ब्रिज पर एक डीसीएम ट्रक में छुपा कर ले जा रहे 1443 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों पकड़े गए ट्रक के चालक यूपी के कंदला निवासी श्रवण व उपचालक शाहरुख है।
छापेमारी सोमवार को दोपहर में हुई है। बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि डीसीएम ट्रक संख्या एचआर 55 एएन 9453 पर लादकर भारी मात्रा में शराब दरभंगा के लिए जा रहा है। मुफस्सिल इंस्पेक्टर अरशद आलम व थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में वाहनों की जांच की गई और उक्त ट्रक से शराब की बरामदगी के साथ ट्रक के चालक व उपचालक को गिरफ्तार किया गया।
शराब की खेप हरियाणा के सोनीपत से दरभंगा ले जाई जा रही थी। सभी शराब रोयायल ग्रीन ब्रांड के 750 एमएल के 75 कार्टून व खुला 184 बोतल तथा 375 एमएल के 70 बोतल हैं। पुलिस व सीओ निरंजन कुमार मिश्रा की मौजूदगी में जांच पड़ताल की गई। वहीं मुख्य कारोबारी को पकड़ने के लिए छानबीन कर रही है।