यूपी: हलाल प्रमाणित उत्पादों की बिक्री और आपूर्ति के मामले की STF करेगी जांच

लखनऊ, हलाल प्रमाणित उत्पादों की बिक्री और आपूर्ति के मामले की जांच अब उप्र पुलिस के साथ ही स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) भी करेगी। विभिन्न राज्यों में हलाल प्रमाणित उत्पादों की आपूर्ति के साथ-साथ प्रतिबंधित आतंकी संगठन पीएफआइ (पापुलर फ्रंट आफ इंडिया), सिमी (स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट आफ इंडिया) व वहादत-ए-इस्लामी तथा अन्य कट्टरपंथी इस्लामिक संगठनों को टेरर फंडिंग की पड़ताल के लिए जांच का दायरा बढ़ाते हुए एसटीएफ को लगाया गया है।

एसटीएफ जांच की शुरुआत उक्त कंपनियों, ड्रिस्ट्रीब्यूटरों और उत्पाद विक्रेताओं के बैंक खातों से करेगी। उत्तर प्रदेश में हलाल प्रमाणित उत्पादों की बिक्री को लेकर भाजपा के युवा मोर्चा के पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में 17 नवंबर को एफआइआर दर्ज की थी।

हलाल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड चेन्नई, जमीयत उलेमा हिंद हलाल ट्रस्ट दिल्ली, हलाल काउंसिल आफ इंडिया मुंबई और जमीयत उलेमा मुंबई और अन्य अज्ञात कंपनियों के मालिकों और प्रबंधकों को पुलिस ने आरोपित बनाया है। जांच में आतंकवाद निरोधक दस्ता को भी लगाया जा सकता है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker