छोटा शकील के करीबी रियाज भाटी के खिलाफ एक्शन में मुंबई पुलिस, इस मामले में FIR दर्ज
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील का करीबी रियाज भाटी के खिलाफ मुंबई पुलिस एक्शन मोड में हैं। पुलिस ने रियाज पर जबरन वसूली और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है।
रियाज भाटी पर धमकाने का केस दर्ज
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि रियाज भाटी और उसके करीबी सहयोगी ने एक केस में उसे धमकी दी कि वह गवाही देने के लिए अदालत में न जाए और अगर वह जाएगा, तो उसे रियाज भाटी के पक्ष में गवाही देनी होगी। शिकायतकर्ता ने बताया कि ऐसा न करने पर उसे जान से मारने की धमकी मिली है।
रिश्तेदारों पर भी मामला दर्ज, जांच शुरू
शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर, खार पुलिस ने आरोपी रियाज भाटी और उसके करीबी रिश्तेदारों के खिलाफ आईपीसी की धारा 195 (ए), 506 (2) और 34 के तहत मामला दर्ज किया और आगे की जांच शुरू की।