दिल्ली में छठ पूजा की वजह से बंद रहेंगी शराब की दुकानें
दिल्ली सरकार ने छठ पूजा पर राजधानी में शराब की सभी दुकानों को बंद रखने का फैसला किया है। 19 नवंबर को दिल्ली में ‘ड्राई डे’ रहेगा। दिल्ली सरकार के उत्पाद शुल्क आयुक्त ने इसको लेकर आदेश जारी किया है।
दिल्ली में बड़ी संख्या में पूर्वी यूपी, बिहार और झारखंड के लोग रहते हैं। पूर्वांचल के लोग राजधानी में छठ पूजा धूमधाम से मनाते हैं। दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा कि राजधानी में करीब एक हजार जगहों पर छठ घाट बनाए गए हैं।
दिल्ली में छठ पूजा को ध्यान में रखकर ड्राई डे की भी घोषणा कर दी गई है। रविवार को दिल्ली में शराब की सभी दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है।
आदेश में कहा गया है कि दिल्ली एक्साइज रूल्स 2010 के नियम 52 के तहत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में ड्राई डे रहेगा। 19 नवंबर को दिल्ली में शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी।