गांव में तंत्र-मंत्र की किताब चोरी को लेकर झड़प, चोट लगने से एक माह के बच्चे की हुई मौत

गांव में मध्यस्थता के लिए बैठक बुलाई गई थी। सुनवाई चल रही थी कि हाथापाई की नौबत आ गई। इस दौरान एक महीने के बच्चे को चोट लग गई। चोट लगने के करीब 24 घंटे के बाद उसकी मौत हो गई। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि बैठक बच्चे के पिता के लिए बुलाई गई थी। उनके खिलाफ त्रिपुरा के दक्षिण जिले के एक गांव में तंत्र-मंत्र की किताब चुराने का आरोप था।

मंगलवार को बच्चे की मौत हो गई। 24 घंटे के भीतर बच्चे की मां रीना अख्तर ने फारुक इस्लाम, जमाल मिया, सुल्तान होसेन, रोसाना बेगम और सुप्रिया बेगम के खिलाफ शांतिरबाजार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बच्चे की हत्या का आरोप लगाया।

सहायक पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) ज्योतिस्मान दासचौधरी ने कहा, “हमने धारा 325 (स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना), 506 (आपराधिक धमकी), 304 (गैर इरादतन हत्या) और 34 (सामान्य इरादा) के तहत मामला दर्ज किया। हमने फारुक इस्लाम को कल रात गिरफ्तार कर लिया। उसे आज अदालत में भेजा जाएगा।”

पुलिस ने कहा कि मनपाथर मध्य टीला इलाके के रहने वालेकरीब तीस साल के दिहाड़ी मजदूर नजरुल इस्लाम और उनकी पत्नी रीना अख्तर को कथित चोरी के बारे में पूछताछ के लिए 6 नवंबर को लालन मिया के घर पर आयोजित मध्यस्थता बैठक में भाग लेने के लिए बुलाया गया था। बैठक में कथित तौर पर कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की और रीना को लात मारी, जिससे उनका एक महीने का बच्चा उनकी गोद से नीचे गिर गया और अचानक रोना बंद कर दिया। 

पुलिस ने बताया कि रीना इलाज के लिए दक्षिण त्रिपुरा जिला अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने कहा कि गंभीर चोटों के कारण बच्चे को सांस लेने में कठिनाई हो सकती है।

रीना ने शिकायत में यह भी कहा कि 8 नवंबर की रात मीटिंग में मारपीट के बाद उनके घर पर हमला किया गया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker