MP: बहन-बेटियों के साथ CM शिवराज ने मनाया भाई दूज, बोले- मैं बहुत खुश हूं, बहनों का मिल रहा प्रेम
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को भाई दूज का त्योहार मनाया। राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज ने मतदान से एक दिन पहले बहन-बेटियों के संग भाई दूज मनाया। दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज बुधवार को भाई दूज के दिन चुनाव प्रचार में व्यस्त थे। इस वजह से उन्होंने गुरुवार को भाई दूज मनाया।
एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर वायरल हो रहा है जिसमें शिवराज सिंह चौहान बहन-बेटियों के संग दिखाई दे रहे हैं।
क्या कुछ बोले CM शिवराज?
बकौल एजेंसी, मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि कल भाई दूज था, लेकिन मैं चुनाव प्रचार में व्यस्त था। आज बहनों ने मुझे बुलाया, इसलिए मैं उनसे मिलने आया। मैं बहुत खुश हूं और बहनों के हाथ का बनाया हुआ भोजन कर रहा हूं और बहनों का स्नेह और प्रेम मुझे मिल रहा है।
भोजन पर बहनों के साथ बातचीत के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि कई चर्चाएं हुई हैं। योजनाओं का लाभ मिल रहा है, लेकिन मैं इससे संतुष्ठ नहीं हूं। अभी तो हम पैसा खाते में डाल रहे हैं और यह तीन हजार रुपये तक जाएंगे, लेकिन आगे लखपति बहना बनाएंगे और उसके लेकिन योजना तैयार है। स्वसहायता समूह की माध्यम से हम कई काम शुरू कर रहे हैं। ऐसे में बहनों के समूह बनेंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि बहनों की कम से कम एक लाख रुपये सालाना आमदनी हो, यह मेरी लखपति बहना योजना है। अब इसको क्रियान्वित होने पर जुटूंगा और मरने से पहले अपनी बहनों को लखपति बनाकर जाऊंगा।