मंत्री श्रवण कुमार ने सीएम नितीश के मांझी से नाराज होने की बताई वजह, जानिए क्या कहा…

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विधानसभा में पूर्व सीएम जितेंद्र मांझी पर दिए गए बयान और आक्रमण की चर्चा जोड़ों पर है। बिहार की राजनीति में इसे लेकर रोज नए डेवलपमेंट हो रहे हैं। इस बीच नीतीश सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने अपनी राय रखी है। उन्होंने बताया है कि नीतीश कुमार जीतन राम मांझी से क्यों नाराज हैं।
मौलाना अब्दुल कलाम आजाद की जयंती के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जिस नीतीश कुमार ने उन्हें अपनी कुर्सी देकर मुख्यमंत्री बना दिया उन्हीं के बारे में उल्टी बयानबाजी करने लगे। जीतन राम मांझी अपनी इस दशा के लिए खुद जिम्मेदार हैं। अगर वह गलत दिशा में नहीं जाते तो उनकी ऐसी हालत नहीं होती। इशारा बीजेपी के पाले में जाने की ओर था। उन्होंने अपनी गरिमा को समाप्त कर लिया। आज उनकी बातों का कोई नोटिस नहीं लेता है।
श्रवण कुमार ने कहा कि जीतनराम मांझी क्या बोलते हैं इस पर ना तो जेडीयू ध्यान देती है और ना हीं बिहार की जनता अब इसका नोटिस लेती है। उन्होंने अभी कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री ने ऐतिहासिक फैसला किया है जिसका जोड़ा देश में नहीं मिल सकता लेकिन जीतन राम मांझी ने इस पर हल्की बात कह कर गरिमा भुला दिया।
बताते चलें कि बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में विधानसभा में जीतन राम मांझी आरक्षण संशोधन पर प्रस्ताव पर अपनी बात कर रहे थे। तभी नीतीश कुमार उन पर गुस्से में भड़क गए और और बहुत सारी बातें कह दी। भाजपा ने इसे मुद्दा बना लिया उसके बाद जीतमराम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार को खाने में विषैला पदार्थ दिया जा रहा है जिससे उनकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई है। पहले वह ऐसे नहीं थे। मांझी के बाद उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के प्रवक्ता माधव आनंद ने भी लालू यादव पर गंभीर आरोप लगाए ऐऔर कहा कि बेटे को जल्द सीएम बनाने के लिए नीतीश कुमार के खिलाफ साजिश कर रहे हैं।