गंधक पोटाश कूटने के दौरान हुए धमाके में युवक की मौत
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सभी तरीके के पटाखे चलाना प्रतिबंधित है, लेकिन इसके बावजूद भी लोग देसी तरीके से पटाखे फोड़ने की जुगत में लगे हैं। वहीं, वेलकम इलाके में गंधक पोटाश कूटने के दौरान जोरदार धमाके से एक युवक की जान चली गई।
पुलिस के मुताबिक, वेलकम इलाके में गंधक पोटाश कूटने के दौरान धमाका हो गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान हिमांशु के रूप में हुई है।