अयोध्या के भव्य दीपोत्सव में CM योगी समेत 50 से ज्यादा देशों से आए उच्चायुक्त-राजदूत होंगे शामिल

अयोध्या में आज भव्य दीपोत्सव की तैयारी हो गई है। आज अयोध्या में अनोखा नजारा देखने को मिलेगा। इस बारे में जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने शुक्रवार को रामकथा पार्क में सप्तम दीपोत्सव के सम्बंध में सुरक्षा बिन्दुओं एवं स्थानों की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने बताया कि दीपोत्सव में मुख्यमंत्री सहित अनेक विशिष्ट जन आ रहे है। सबके सुरक्षा बिन्दुओं पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों को विशेष ध्यान देना है। अपने-अपने तैनाती स्थल पर भ्रमण कर लें तथा एक दूसरे से व्यापक परिचय भी कर अपने अधीनस्थों को ब्रीफिंग भी कर दें। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सभी कार्यक्रम स्थलों के लिए अलग-अलग विशिष्ट व्यक्तियों के लिए पास जारी किये गये है। जिस स्थल के लिए पास है वह उसी स्थल पर रहेगा। 

डीएम ने बताया कि पास के साथ पार्किंग स्थल भी निर्धारित है वही उसी पार्किंग में वाहन पार्क करें। मुख्य कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि विभिन्न देशों के लगभग 61 प्रतिनिधि व उनके परिजन आएंगे। उन्होंने बताया कि रामकथा पार्क व चयनित पांच अन्य स्थलों पर रामलीलाओं का मंचन किया जाएगा। इस वक्त चार देश व 21 प्रदेशों के रामलीलाओं का मंचन होगा। 

राम की पैड़ी में अलग-अलग दीर्घायें बनायी गयी है आगन्तुक अपने निर्धारित दीर्घा में ही बैठें, जिनकी ड्युटी लगी है वह सम्मानजनक तरीके से निर्धारित स्थल पर ही बैठायें तथा सभी तैयारियां बहुत व्यवस्थित तरीके से की गयी है। उन्होंने कहाकि राम की पैड़ी का कार्यक्रम का सजीव प्रसारण रामकथा पार्क सहित शहर के विभिन्न चयनित स्थलों पर लगायी गयी एलईडी स्क्रीन पर की जायेगी। 

उन्होंने कहा कि सूचना, पर्यटन विभाग द्वारा तैयार की गयी झांकियां परिवहन प्रशिक्षण संस्थान अयोध्या द्वार (उदया चौराहा) से निर्धारित समय से निकलना सुनिश्चित करें, जिससे झांकियां समय से गन्तव्य स्थल रामकथा पार्क में पहुंच जाएं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री नय्यर ने कहा कि सभी मजिस्ट्रेट व अधिकारी अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर अपने वाहनों को नियत स्थल पर ही पार्क करें। मीडिया के लिए अलग-अलग क्षेत्रों के लिए पास जारी किये गये है। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव, अपर जिलाधिकारी नगर/ मेलाधिकारी श्री सलिल कुमार पटेल आदि प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker