कनाडा में एक सिख और उसके 11 साल के बच्चे की गोली मारकर हत्या, जानिए पूरा मामला
कनाडा के एडमॉन्टन शहर में एक सिख और उसके 11 साल के बच्चे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को शॉपिंग प्लाजा में गैस स्टेशन के बाहर दिनदहाड़े दोनों क गोली मार दी गई। पुलिस के मुताबिक दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक ब्रिटिश कोलंबिया के गैंगवार के चलते यह घटना हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। हालांकि अस्पताल में दोनों को ही मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस का कहना है कि मारा गया शख्स उप्पल ब्रदर्श कीपर्स नाम के गिरोह का सदस्य था। वहीं हमलावर उसके ही विरोधी गैंग से थे। मरने वाले का नाम हरप्रीत सिंह उप्पल बताया गया है। 2021 में भी उप्पल पर हमला हुआ था लेकिन वह बच निकले थे। पिज्जा की दुकान पर खाने के दौरान उप्पल के परिवार पर हमला किया गया था। पुलिस ने कहा कि यह टारगेट किलिंग थी। शहर के प्रीमियर डेनियल स्मिथ ने इस हत्या पर दुख जताते हुए कहा, इस तरह से नाबालिग की निर्ममता से हत्या को लेकर मुझे दुख है।
शुक्रवार को पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि जब हमलावरों को पता चल गया कि हरप्रीत अपने बेटे के साथ है तो टारगेट करके उसपर हमला कर दिया गया। पुलिस ने कहा कि उप्पल की काफी जान पहचान थी। वह गैंग और ड्रग के मामले में पहले से पुलिस की निगाह में थे। पुलिस ने कहा कि नाबालिग की हत्या बेहद निंदनीय है और अगर कोई इस जांच में सहयोग करना चाहता है तो उसे सामने आना चाहिए। बता दें कि उप्पल को कोर्ट के सामने भी एक ड्रग्स के मामले में पेश होना था।
हरप्रीत को 2013 में अवैध रूप से हथियार रखने के मामले में भी जेल की सजा हुई थी। इसके अलावा कोकीन तस्करी मामले में मुकदमा दर्ज था। इस हत्या को गैंगवार का नाम दिया गया है। बता दें कि भारत और कनाडा में इस समय निज्जर की हत्या को लेकर तनाव चल रहा है। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की 18 जून को कुछ हमलावरों ने हत्या कर दी थी। इसका ठीकरा कनाडा ने भारत पर फोड़ा है।