छत्तीसगढ़: नक्सल प्रभावित नारायणपुर में तलाशी अभियान के दौरान चली अचानक गोली, DRG पुलिसकर्मी जख्मी
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में गुरुवार को जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का एक जवान दुर्घटनावश हथियार छूट जाने से घायल हो गया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब हुई जब डीआरजी की एक टीम राज्य की राजधानी रायपुर से लगभग 350 किलोमीटर दूर स्थित ओरछा पुलिस थाना क्षेत्र में तलाशी अभियान पर निकली थी। उन्होंने बताया कि जवान का सर्विस हथियार दुर्घटनावश चल जाने से उसकी अंगुलियों में चोट लग गई।
घायल जवान की हालत स्थिर
अधिकारी ने बताया कि उन्हें ओरछा के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। पुलिस ने बताया कि उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।