Samsung और वनप्लस के फ्लैगशिप स्मार्टफोन 2024 में होंगे लॉन्च, जानिए डिटेल्स…

टेक इंडस्ट्री में बड़े नाम कमाने वाली कंपनियां सैमसंग और वनप्लस अपने नए प्रीमियम स्मार्टफोन यानी Onelus 12 और Samsung Galaxy S24 को लॉन्च करने की तैयारी में हैं। वैसे भी ये कंपनियां समय-समय पर अपने कस्टमर्स के लिए बेहतर ऑप्शन लाती रहती है।

जैसे हाल ही में वनप्लस ने अपने फोल्डेबल फोन को लॉन्च किया है। इसकी वजह से लोगों नें इसके अपकमिंग प्रीमियम फोन को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला है। कई मीडिया रिपोर्ट में इसके लॉन्च होने की खबरें सामने आ रही है। हालांकि कंपनी ने इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

Samsung का प्रीमियम फोन भी होगा लॉन्च

  • वनप्लस के अलावा सैमसंग भी अपनी प्रीमियम सीरीज Samsung Galaxy S24 को लॉन्च करने की तैयारी में हैं। नई मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि कंपनी अपने नए फोन को फरवरी में लॉन्च किया जाएगा।
  • जैसा कि हम बता चुके है कि मीडिया रिपोर्ट में दोनों डिवाइस के कुछ खास फीचर्स की जानकारी सामने आई है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

OnePlus 12

  • सबसे पहले हम OnePlus 12 की बात करेंगे, जैसे कि हम जानते हैं कि हाल ही में कंपनी ने अपना फोल्डेबल फोन लॉन्च किया है तो ऐसे में कंपनी का अपकमिंग प्रीमियम फोन बेहतर फीचर्स के साथ ही आएगा।
  • रिपोर्ट में पता चला है कि इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रेगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया जाएगा।
  • इसके अलावा इसमें BOE X1 OLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसमें आपको 2K रेजॉल्यूशन और 2,600 nits पीक ब्राइटनेस दी जाएगी।
  • इसके अलावा इसमें आपको 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है , जिसमें पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस है।
  • ये डिवाइस जनवरी में लॉन्च किया जाएगा, इसके अलावा इसमें 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ 5400mAh की बैटरी मिलती है।

WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.

Samsung Galaxy S24

  • इस सीरीज में तीन फोन्स Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra के होने की बात कही गई है, जिसे आने वाले महीनों में लॉन्च किया जा सकता है।
  • फीचर्स की बात करें तो इसमें टाइटेनियम फ्रेमिंग दी जाएगी, जबकि कंपनी पहले अपने डिवाइस में एल्युमिनियम की फ्रेमिंग मिलता है। रिपोर्ट की मानें तो Galaxy S24, Galaxy S24+ में कंपनी Exynos चिप ही पेश करेगी
  • मगर भारतीय वेरिएंट में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रेगन 8 जेन 3 प्रोसेसर ही दिया जाएगा, जिसे Galaxy S24 Ultra में भी पेश किया जा सकता है और गोबल मार्केट में भी अल्ट्रा इस चिप के साथ आएगा।
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker