BCCI सेमीफाइनल और फाइनल के टिकट करेगा रिलीज, जानिए टिकट कब और कहां होगी सेल
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड गुरुवार को नॉकआउट मैचों के टिकट रिलीज करेगा। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के जरिये घोषणा की है कि सेमीफाइनल और फाइनल मैचों के टिकट की बिक्री शाम 8 बजे होगी।
पता हो कि वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर और दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने जानकारी दी कि 9 नवंबर को शाम 8 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर टिकट सेल शुरू होगी।
कैसे खरीदें टिकट
बता दें कि फैंस के पास नॉकआउट मैचों के टिकट खरीदने का यह आखिरी मौका होगा। अगर आप भी सेमीफाइनल और फाइनल मैच की टिकट खरीदना चाहते हैं तो https://tickets.cricketworldcup.com वेबसाइट से खरीद सकते हैं। यही टिकट खरीदने की आधिकारिक वेबसाइट है।
तीन टीमें हुईं तय
बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल की तीन टीमें तय हो चुकी हैं। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची। बड़ी बात है कि भारत ने मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है और उसे अपना आखिरी लीग मैच रविवार को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना है।
वहीं, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने भी अंतिम-4 में अपनी जगह पक्की कर ली है। प्रोटियाज टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम मैक्सवेल की जादूई पारी की बदौलत सेमीफाइनल में पहुंचा। न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सेमीफाइनल में पहुंचने की होड़ मची हुई है। देखना दिलचस्प होगा कि वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइल में कौन सी टीम चौथे स्थान पर अपनी जगह पक्की करेगी।