छत्तीसगढ़: मतदान ड्यूटी पर तैनात स्कूल के तीन टीचर्स की मौत, पढ़ें खबर…
एक एसयूवी कार की ट्रक से जोरदार टक्कर होने से स्कूल के तीन टीचर्स की मौत हो गई। दरअसल, तीनों टीचर्स कोंडागांव जिले में मतदान ड्यूटी पूरी कर अपने घर वापस लौट रहे थे।
पुलिस के मुताबिक, यह घटना केशकाल पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहीगांव गांव के पास सुबह-सुबह हुई है, जब मतदान अधिकारी कोंडागांव जिला मुख्यालय में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (ईवीएम) जमा करने के बाद वापस लौट रहे थे।
दो की ऑन द स्पॉट मौत
समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक,अधिकारियों को ले जा रहा एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (SUV) एक ट्रक से टकरा गया, जिससे उनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि दूसरे अधिकारी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि स्कूल शिक्षकों की पहचान शिव नेताम, संतराम नेताम और हरेंद्र उइके के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को
जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मंगलवार को कोंडागांव जिले में मतदान हुआ, जिसमें राज्य की 90 में से 20 सीटों पर वोट डाले गए। अब दूसरे चरण का चुनाव 17 नवंबर को होगा।