नीतीश कुमार की बढ़ी मुसीबत, विवादित बयान को लेकर CM के खिलाफ मामला दर्ज

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ‘गंदी बात’ वाले बयान का मामला महिला आयोग (National Commission For Women) के बाद अब कोर्ट तक पहुंच गया है। सीएम के खिलाफ मुजफ्फरपुर जिले में शिकायत दर्ज करा दी गई है।

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को विधानसभा (Bihar Vidhan Sabha) में प्रजनन दर के मुद्दे पर बोलते हुए टिप्पणी की थी।

इसकी विपक्षी दलों के नेताओं ने शर्मनाक बताया था और कड़ी निंदा की थी। वहीं, महिला आयोग ने भी नीतीश कुमार के खिलाफ कार्रवाई के लिए विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है।

बहरहाल, विधानसभा में शिक्षा की भूमिका और जनसंख्या नियंत्रण में महिलाओं की भूमिका को समझाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से इस्तेमाल की गई अपमानजनक भाषा को लेकर मुजफ्फरपुर जिले में कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई गई है।

यह शिकायत मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में दर्ज कराई गई है। इस मामले की सुनवाई 25 नवंबर को होगी।

महिला आयोग ने कहा- कड़ी कार्रवाई करें

विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी (Awadh Bihari Choudhary) को बुधवार को लिखे पत्र में महिला आयोग (National Commission For Women) ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

आयोग ने इसके साथ ही यह भी कहा है कि सीएम नीतीश कुमार की कही बातों को विधानसभा के रिकॉर्ड से भी हटाया जाए।

आयोग ने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम 1990 के तहत मिली शक्ति के अनुसार, उसे महिलाओं से जुड़े मामलों की निगरानी और जांच करने का अधिकार है।

आयोग ने कहा कि उसे विभिन्न टीवी चैनलों के माध्यम से सीएम के महिलाओं को लेकर अशोभनीय टिप्प्णी करने की जानकारी मिली है। ऐसे में इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाए। 

नीतीश कुमार ने मांगी माफी

इससे पहले बुधवार को हर ओर से निंदा होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले में माफी मांग ली थी। उन्होंने विधानसभा के अंदर और बाहर सार्वजनिक रूप से मांगी। 

सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा में बुधवार को कहा कि मेरे बयान के कुछ अंश पर आपत्ति जताई जा रही है। मैं न सिर्फ शर्म कर रहा हूं, बल्कि खुद भी निंदा करता हूं। 

उन्होंने यह भी कहा कि किसी को मेरी बात से तकलीफ हुई है तो मैं अपने शब्द वापस लेता हूं। दुख प्रकट करता हूं। माफी मांगता हूं।  

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker