Apple Mac यूजर्स के लिए WhatsApp का नया ऐलान, App Store से कर सकते हैं ऐप डाउनलोड
एपल के macOS यूजर्स के लिए वॉट्सऐप का नया वर्जन रोलआउट हो चुका है। मैक यूजर्स वॉट्सऐप को मैक ऐप स्टोर (Mac App Store) से डाउनलोड कर सकते हैं। वॉट्सऐप ने एपल यूजर्स के लिए यह जानकारी अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर दी है।
ऐप का बीटा वर्जन इसी साल हुआ था पेश
मालूम हो कि मैकओएस के लिए ऐप का बीटा वर्जन इस साल की शुरुआत में ही रिलीज किया गया था। इसी के साथ यूजर्स के लिए अगस्त में ही स्टेबल वर्जन रोलआउट किया गया।
इस स्टेबल वर्जन के साथ मैक यूजर्स को ग्रुप ऑडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर की सुविधा पेश की गई थी।
App Store से भी कर सकते हैं ऐप डाउनलोड
मैक यूजर्स वॉट्सऐप को Mac App Store से डाउनलोड कर सकते हैं। मैक यूजर्स के लिए पेश हुए इस ऐप में आईओएस जैसे ही फंक्शन देखने को मिलेंगे।
मैक यूजर्स इन फीचर्स का कर सकते हैं इस्तेमाल
- मैक यूजर्स वॉट्सऐप के साथ अब 32 मेंबर्स के साथ ग्रुप ऑडियो कॉल फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- मैक यूजर्स वॉट्सऐप के साथ 8 मेंबर्स के साथ ग्रुप वीडियो कॉल फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- मैक यूजर्स वॉट्सऐप के साथ अब ऐप बंद होने पर भी इनकमिंग नोटिफिकेशन पा सकते हैं।
- मैक यूजर्स वॉट्सऐप पर कॉल हिस्ट्री चेक कर सकते हैं।
- एपल यूजर्स के वॉट्सऐप दूसरे यूजर्स की तरह ही एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेगा।
मैक यूजर्स App Store से ऐसे करें WhatsApp इन्स्टॉल
- सबसे पहले Mac App Store पर विजिट करना होगा।
- सर्च टैब पर WhatsApp Messenger टाइप करना होगा।
- अब Get और Install पर क्लिक करना होगा।
- ऐप डाउनलोड करने के बाद ओपन कर Get Started पर क्लिक करना होगा।
- अब फोन पर वॉट्सऐप ओपन कर लिंक्ड डिवाइस से स्कैनर ऑन करना होगा।
- मैक पर QR Code को स्कैन करना होगा।
- इसके बाद अपनी सुविधा के मुताबिक ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।