BAN vs SL: एंजेलो मैथ्यूज ने क्रीज में समय पर आने का सबूत किया पेश, श्रीलंकाई क्रिकेटर की पोस्‍ट हुई वायरल

श्रीलंका के अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्‍यूज अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में टाइम्‍ड आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बने। मैथ्‍यूज का मानना है कि उन्‍हें गलत आउट दिया गया और वो इसका सबूत पेश करके अपनी बात रखेंगे।

श्रीलंकाई क्रिकेटर ने अपने आधिकारिक एक्‍स अकाउंट पर सबूत पेश कर दिया है। इसमें नजर आ रहा है कि मैथ्‍यूज के पास 5 सेकंड का समय बचा था और बांग्‍लादेशी कप्‍तान शाकिब अल हसन की अपील पर उन्‍हें गलत आउट करार दिया गया।

मैथ्‍यूज ने दिखाए सबूत

दरअसल, आईसीसी ने एक पोस्‍ट किया, जिसमें कैप्‍शन लिखा, ”मैथ्‍यूज और शाकिब ने काफी बार चर्चा करने वाले टाइम्‍ड आउट विकेट पर रिएक्‍ट किया।” इस पर एंजेलो मैथ्‍यूज ने जवाब दिया, ”यहां चौथा अंपायर गलत है। वीडियो साक्ष्‍य दर्शाता है कि मेरे पास हेलमेट देने के बाद भी पांच सेकंड बचे थे। क्‍या चौथा अंपायर इसे सुधार सकता है? मेरा मतलब है कि सुरक्षा सबसे ऊपर है क्‍योंकि मैं बिना हेलमेट के गेंदबाज का सामना नहीं कर सकता हूं।”

इसके बाद मैथ्‍यूज ने एक और रिप्‍लाई दिया, जिसमें उन्‍होंने फोटो के साथ सबूत पेश किए। मैथ्‍यूज ने दो फोटो शेयर किए, जिसमें पहले में दिख रहा है कि 15:48:50:16 के समय पर कैच लिया गया। जब मैथ्‍यूज के हेलमेट का स्‍ट्रेप टूटा तब समय हो रहा था 15:50:45:14। इससे साफ हो रहा है कि मैथ्‍यूज के पास पांच सेकंड का समय बचा था। मैथ्‍यूज ने कैप्‍शन लिखा, ”सबूत! जिस समय कैच लिया गया और वो समय जब हेलमेट का स्‍ट्रेप टूटा।”

एंजेलो मैथ्‍यूज का यह पोस्‍ट वायरल हो गया है।

क्‍या थी घटना

श्रीलंकाई पारी के 25वें ओवर में सदीरा समरविक्रमा के आउट होने के बाद एंजेलो मैथ्यूज क्रीज पर पहुंचे। जब मैथ्‍यूज ने स्‍टांस लिया और अपना हेलमेट टाइट करना चाहा, तभी उसका स्‍ट्रेप टूट गया। मैथ्‍यूज ने ड्रेसिंग रूम की तरफ इशारा करके नए हेलमेट की मांग की। इस बीच बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने मैथ्यूज के खिलाफ अंपायर्स से टाइम आउट की अपील कर दी।

पहली बार में देखकर यह सिर्फ मजाक सा लगा, लेकिन अंपायर ने इस अपील को सीरियस लेते हुए मैथ्यूज को नियमों के अनुसार पवेलियन जाने का फरमान जारी कर दिया। मैथ्यूज ने काफी देर तक इसको लेकर अंपायर और शाकिब से बहस की, लेकिन आखिरकार उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker