Xiaomi बहुत जल्द Redmi 13C स्मार्टफोन भारत में करेगा लॉन्च, जानिए डिटेल्स…

शाओमी के स्मार्टफोन को भारतीय ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। कंपनी भी यूजर्स को लुभाने के लिए नए डिवाइस लॉन्च करती है।

इसी कड़ी में बहुत जल्द Redmi 13C स्मार्टफोन की भारत में एंट्री होने जा रही है। दरअसल, कंपनी Redmi 13C स्मार्टफोन को लेकर टीजर जारी करना शुरू कर दिया है।

Redmi 13C स्मार्टफोन की यहां दिखी झलक

शाओमी के नाइजीरियन एक्स हैंडल पर इस फोन को देखा गया है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इस फोन का टीजर आउट किया है। इस टीजर के साथ Redmi 13C स्मार्टफोन का बैक और फ्रंट डिजाइन भी सामने आया है।

चार रंगों में होगी Redmi 13C स्मार्टफोन की एंट्री

Redmi 13C स्मार्टफोन को ऑफिशियल वेबसाइट में चार कलर ऑप्शन में देखा जा रहा है। Redmi 13C स्मार्टफोन को अमेजन पर भी स्पॉट किया गया है।

किन खूबियों के साथ आ सकता है Redmi 13C स्मार्टफोन

  • Redmi 13C स्मार्टफोन को कंपनी 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है।
  • Redmi 13C स्मार्टफोन को 6.74 इंच के HD+ डिस्प्ले के साथ लाए जाने की उम्मीद की जा रही है।
  • Redmi 13C स्मार्टफोन को 50MP ट्रिपल कैमरा के साथ लाया जा सकता है।
  • Redmi 13C स्मार्टफोन को मिडनाइट ब्लैक कलर में लाए जाने की उम्मीद है।
  • शाओमी का नया स्मार्टफोन octa-core Helio G99 चिपसेट के साथ लाया जा सकता है।
  • Redmi 13C स्मार्टफोन को कंपनी 5000mAh बैटरी के साथ लाया जा सकता है। फोन के साथ 16W फास्ट चार्जिंग वाला चार्जर मिल सकता है।

Redmi 13C स्मार्टफोन की कीमत को लेकर माना जा रहा है कि इस फोन को कंपनी 140.54 डॉलर यानी लगभग 11,700 रुपये में लॉन्च कर सकती है। बता दें, शाओमी की ओर से फिलहाल इस फोन की लॉन्चिंग डेट को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है।

मालूम हो कि इस स्मार्टफोन हाल ही में बीआईएस सर्टिफिकेशन भी मिला है। इससे साफ है कि इस फोन की भारत में एंट्री होने जा रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker