घर में हो रही है पैसों की किल्लत तो अपनाएं ये उपाय, कभी खाली नहीं होगी तिजोरी

इस वर्ष नवंबर का महीना ग्रह-नक्षत्रों के दुर्लभ योग-संयोगों से भरा हुआ है. दिवाली वाले इस माह के आरम्भ में ही शुक्र गोचर और शनि मार्गी जैसे अहम परिवर्तन हो रहे हैं. तत्पश्चात, 4 नवंबर 2023 को शनि पुष्‍य एवं 5 नवंबर 2023 को रवि पुष्‍य योग का संयोग बन रहा है. इतना ही नहीं शनि और रविपुष्य के साथ अष्ट महायोग का संयोग बन रहा है. पुष्‍य नक्षत्र से जुड़ा ऐसा दुर्लभ संयोग बीते 400 वर्षों में नहीं बना है. इस प्रकार दीपावली से पहले ही कीमती चीजों की खरीदारी करने तथा शुभ कामों की शुरुआत के लिए ये दो दिन बेहद शुभ और अहम रहेंगे. ख़ास बात ये है कि इस दिन एक साथ कई अन्य शुभ योग भी बन रहे हैं. 4 नवंबर 2023 के दिन बुधादित्य योग, पराक्रमी योग और साध्य योग आपके काम को साधेंगे, वहीं 5 नवंबर रविवार को सर्वार्थ सिद्धि योग ,पराक्रमी योग, बुधादित्य योग तथा शुभ योग बन रहा है. इस शुभ संयोग पर महालक्ष्मी के साथ अपने कुलदेव या आराध्य की पूजा करने से महालक्ष्मी का वास आपके घर में होगा.

पैसों की दिक्कत से मुक्ति उपाय:-

पुष्य नक्षत्र के दिन अपने घर के मुख्य द्वार के दोनों तरफ हल्दी से स्वास्तिक बनाकर उनके बीच में कुमकुम से बिंदी लगाएं, साथ ही लक्ष्मी स्त्रोत, कनकधारा स्त्रोत तथा श्री स्त्रोत का पाठ करते है तो आपके जीवन से आर्थिक समस्याएं दूर होने लगती है.
इस दिन दक्षिणावर्ती शंख तथा श्रीयंत्र की विधि के अनुसार पूजा करने और घर में स्थापित करने से उन्नति और लाभ प्राप्त होता है.
यदि आप सोना या महंगी वस्तु नहीं खरीद रहे हो तो पुष्य नक्षत्र के दिन घर में धन-धान्य तथा वैभव बना रहे तो विष्णु जी और लक्ष्मी जी पर हल्दी चढ़ाकर उसमें पानी मिलकार उसे अपनी तिजोरी पर ”श्रीं” लिखें. फिर एकाक्षी नारियल को एक लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या मंदिर में रखें. इसे घर में बरकत आती है.
इस दिन सोना भी खरीद सकते हैं, इसके साथ ही अगर आप किराए के मकान में शिफ्ट होना चाहते हैं तो इसके लिए भी दिन उत्तम है.
रवि पुष्य नक्षत्र पर नया घर, मकान, प्रॉपर्टी आदि भी खरीद और बेंच सकते हैं.

घर-परिवार में खुशहाली के उपाय:-

घर परिवार के सदस्यों में मधुरता बनी रहे उसके के लिए  शाम को आरती के पश्चात् कपूर से पीली सरसों जलाकर पूरे घर में घूमाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा घर से दूर होती है. सकारात्मकता का घर में वास होता है.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker