सरपंच ने गोली मार युवक की कर दी हत्या, आरोपियों के घरों पर चला बुलडोजर
मध्य प्रदेश के मुरैना में शुक्रवार को एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या करने वाला व्यक्ति पड़ोस के गांव का सरपंच है। हत्या के बाद पुलिस ने हत्यारोपियों के घर पर बुलडोजर ऐक्शन लिया है। बुलडोजर चलाकर प्रशासन ने आरोपियों के घरों को जमींदोज कर दिया है। हत्या करने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है। उनकी तलाशी के लिए पुलिस ने आधा दर्जन टीमें लगाई हैं।
मामला मुरैना के दिमनी थाना क्षेत्र का है। यहां रथोल का पुरा गांव निवासी एदल सिंह गुर्जर पेशे से किसान था। वह ट्रैक्टर से खेती-बाड़ी के साथ माल ढोने का काम भी करता था। बताते हैं कि एदल गुर्जर का छोटा भाई अपने ट्रैक्टर में कुछ सामान भरकर ला रहा था और वह अपने ट्रैक्टर पर तेज आवाज में साउंड भी बजा रहा था। ट्रैक्टर चालक जब कचनौधा गांव के सरपंच श्यामू तोमर के दरवाजे से होकर गुजरा तो, सरपंच ने ट्रैक्टर रुकवाकर उससे साउंड बंद करने के लिए कहा। यह बात ट्रैक्टर चालक को अच्छी नहीं लगी। इसी बात को लेकर दोनो के बीच विवाद होने लगा तो गांव के लोग वहां पर आ गए। गांव वालों ने बीच-बचाव करते हुए ट्रैक्टर वाले को वहां से चले जाने के लिए कहा और वो चला गया।
दूसरे दिन फिर ट्रैक्टर चालक सरपंच के दरवाजे से तेज आवाज में साउंड बजाते हुए निकला। सरपंच ने यह बात फोन पर एदल गुर्जर को बताई। एदल गुर्जर ने अपने भाई का पक्ष लेते हुए कहा कि, वह रोजाना इसी तरह से तेज आवाज में ट्रैक्टर पर साउंड बजाते हुए तेरे दरवाजे से निकलेगा, तुझे जो करना है, कर लेना। यह बात सुनते ही सरपंच तैश में आ गया। वह रात करीब 9 बजे अपने साथ एक दर्जन लड़कों को लेकर रथोल का पुरा गांव में एदल गुर्जर के घर पहुंच गया। यहां पर सरपंच और उसके साथियों ने गाली-गलौज शुरू किया तो एदल के भाई ने कट्टे से फायर कर दिया। इसके बाद सरपंच श्यामू तोमर और उसके साथियों ने भी अवैध हथियारों से फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान एक गोली एदल सिंह गुर्जर के सीने में लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एदल को गोली लगते ही सभी आरोपी मौके से भाग गए।
परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को देने के साथ ही घायल एदल को वाहन में रखकर अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुस्साए मृतक के परिजनों ने रात को ही मूरैना-अम्बाह स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया। जाम की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने परिजनों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने।परिजन मौके पर कलेक्टर-एसपी को बुलाने की जिद कर रहे थे। हालात बिगड़ते देख जिला मुख्यालय से एसपी और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
परिजनों की मांग थी कि, आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके घरों पर वुल्डोजर चलाया जाए। एसपी ने आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम भेजी तो उनके घरों पर ताले लटके मिले। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर सरपंच श्यामू तोमर सहित 9 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की आधा दर्जन टीमें लगाई गई हैं। पुलिस संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।
इस मामले की जानकारी देते हुए टीआई दिमनी उदयभान सिंह यादव का कहना है कि, आज रात कचनौधा गांव के सरपंच ने एक ट्रैक्टर चालक की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना की असल वजह क्या है, यह अभी पता नहीं चल पाई। पड़ताल में पता चला है कि, आरोपी और मृतक पाहल गहरे मित्र रहे हैं। आरोपी पक्ष के लोग शातिर बदमाश हैं। उन्होंने बताया कि उनके बीच किस लेकर विवाद हुआ, अभी पता नहीं चला है। टीआई के अनुसार, एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार दविश दी जा रही है।