बिहार शिक्षक भर्ती चरण-2 के लिए आवेदन की नई तारीख का ऐलान, BPSC चेयरमैन ने दी जानकारी
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की तरफ से द्वितीय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के आवेदन की नई तारीख को लेकर ताजा जानकारी सामने आई है। बीपीएससी के चेयरमेन अतुल प्रसाद ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि ऑनलाइन आवेदन 5 नवंबर से स्वीकार किए जाएंगे। शाम तक आवेदन के लिंक एक्टिव हो जाएंगे।
परीक्षा की तारीख आई सामने
परीक्षा 7, 8, 9 और 10 दिसंबर को होगी। एक ही पाली में भाषा, समान्य अध्ययन और विषय की परीक्षा होगी। अधिक जानकारी के लिए https://www.bpsc.bih.nic.in/ लिंक पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यहां पढ़ें पदों की जानकारी
- मध्य विद्यालय (वर्ग 06-08 तक) के विद्यालय अध्यापक के लिये कुल पद- 31,982
- माध्यमिक विद्यालय (वर्ग 09-10 तक) के विद्यालय अध्यापकों के लिये कुल पद- 18877
- माध्यमिक विद्यालय (वर्ग 09-10 तक) के विशेष विद्यालय अध्यापकों के लिये कुल पद- 270
- उच्च माध्यमिक विद्यालय (वर्ग 11-12 तक) के विद्यालय अध्यापकों के लिये कुल पद- 18577
- पिछड़ा वर्ग एवम् अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अन्तर्गत
- प्रारंभिक शिक्षक (प्रशिक्षित) वर्ग 6 से 08 तक के लिए कुल पद- 234
- माध्यमिक शिक्षक (स्नातक प्रशिक्षित) (TGT) वर्ग 9 से 10 तक के लिए कुल पद- 248
- उच्च माध्यमिक शिक्षक (स्नातकोत्तर प्रशिक्षित) (PGT) वर्ग 11 से 12 तक के लिए कुल पद- 403
प्रधानाध्यापक के लिये कुल पद – 31
परीक्षा का विषय
- भाषा (अर्हता) – भाग I 30 अंक का होगा (Qualifying)
- सामान्य अध्ययन भाग II -40 अंक का होगा।
- विषय भाग III – 80 अंक का होगा।
ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने से संबंधित तिथि
1. निबंधन एवम् भुगतान प्रारंभ करने की तिथि- 05.11.2023-14.11.2023
2. विलम्ब शुल्क के साथ निबंधन एवम् भुगतान की अंतिम तिथि- 17.11.2023
3. ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ करने की तिथि – 10.11.2023
4- ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि- 25.11.2023
एक लाख 20 हजार सीटों पर नियुक्ति की घोषणा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने द्वितीय चरण के लिए एक लाख 20 हजार सीटों पर नियुक्ति की घोषणा की थी। इसके आधार पर पहले चरण में प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त सीटों को भी दूसरे चरण में शामिल करने की संभावना बढ़ गई है।
द्वितीय चरण में अपीयरिंग अभ्यर्थी को मौका नहीं दिया जाएगा
द्वितीय चरण में किसी भी योग्यता व आहर्ता के लिए अपीयरिंग अभ्यर्थी को मौका नहीं दिया जाएगा। केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से कोलकाता में आयोजित एक भारत, श्रेष्ठ भारत प्रतियोगिता में पटना संभाग को दूसरा स्थान हासिल हुआ है।
शिक्षक भर्ती चरण-2 में डिग्रीधारी अभ्यर्थियों को ही मिलेगा मौका
बीपीएससी शिक्षक भर्ती चरण-2 के परीक्षा नियंत्रक सत्यप्रकाश शर्मा ने बड़ी जानकारी देते हुए बताया कि इस बार तीन चरणों में आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि द्वितीय चरण में किसी भी योग्यता व अर्हता के लिए अपीयरिंग अभ्यर्थी को मौका नहीं दिया जाएगा। प्रमाण पत्र अपलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को पर्याप्त अवसर दिए जाएंगे।