नेपाल के राजदूत और उद्धव ठाकरे पहुंचे केदारनाथ धाम, पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे समेत केंद्रीय चुनाव आयुक्त एवं नेपाल के राजदूत ने केदारनाथ के दर्शन किए। इस दौरान बीकेटीसी के अधिकारियों ने सभी का स्वागत कर उन्हें प्रसाद भेंट किया। गुरुवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे धर्मपत्नी रश्मि ठाकरे के साथ ने हेलीकॉप्टर से केदारनाथ हेलीपैड पहुंचे, जिसके बाद दोनों ने मंदिर पहुंचकर भोले बाबा के पूजा अर्चना एवं दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद वह बदरीनाथ के लिए रवाना हुए।
इसके अलावा 11 बजे भारत में नेपाल के राजदूत शंकर प्रसाद शर्मा एवं चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय ने सपरिवार केदारनाथ के दर्शनों को पहुंचे। तिरुपति तिरुमला देवस्थानम बोर्ड के सदस्य सौरभ बोरा तथा त्र्यंबकेश्वर मंदिर ट्रस्टी कैलाश घुले ने भी केदारनाथ के दर्शन किए।
अतिथियों का किया गया स्वागत
इन सभी वीआईपी ने केदारनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर भोले बाबा का आशीर्वाद लिया। बद्री-केदार मंदिर समिति के कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने सभी अतिथियों का स्वागत कर उन्हें प्रसाद भेंट किया। इस दौरान काफी भीड़ रही, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आएंगी बद्रीनाथ
भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आठ नवम्बर 2023 को प्रस्तावित बद्रीनाथ दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने गुरुवार को सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।