छत्तीसगढ़ के अभनपुर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा पर साधा निशाना

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने छत्तीसगढ़ के अभनपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम बिना कुछ किए वोट नहीं मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब हम केंद्र में थे तो मनरेगा योजना लाए, खाद्य सुरक्षा कानून लाए और इस पर काम किया।

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग कहते हैं कि स पार्टी ने 70 साल में कुछ नहीं किया। हमनें हमने 70 साल में कुछ नहीं किया होता तो पीएम मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनते। उन्होंने आगे कहा कि हमने संविधान बचाया है।

केंद्र सरकार करती है विपक्षी सरकारों को परेशानः खरगे

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी और अमित शाह आने वाले हैं। भाजपा के लोग झूठ बोलकर कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि वे लोग कर्नाटक में भी कुछ इसी तरह किया करते थे। हालांकि, कांग्रेस ने वहां की भ्रष्ट सरकार को हटा दिया। उन्होंने इस दौरान केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार विपक्ष की राज्य सरकारों को परेशान करने का काम करती है।

केंद्र सरकार सिर्फ विपक्ष की राज्य सरकारों को परेशान करने का काम करती है। छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार से जो पैसा मिलना चाहिए, वो आज भी नहीं मिल रहा है। मोदी जी, यह आपका पैसा नहीं है। यह जनता के टैक्स का पैसा है, उनके हक का पैसा है।- मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस अध्यक्ष

पीएम मोदी दूर से देते हैं दर्शनः खरगे

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कभी लोगों के बीच में नहीं जाते, वे सिर्फ दूर से ही दर्शन देते हैं, लेकिन हमारे नेता आपके बीच में रहते हैं। इसलिए जो नेता आपके साथ है, आपके लिए काम करता है, उसे ही वोट दें।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker