शराब पीकर पत्नी से हुए झगड़े के बाद युवक से गुस्से में फ्लैट में लगा दी आग, मचा हड़कंप
यूपी के लखनऊ में शराब पीकर पत्नी से हुए झगड़े के बाद ललित ने घर फुंक दिया। लपटे उठते देख पड़ोसियों ने आग को काबू करने का प्रयास किया। पुलिस और दमकल को सूचना दी। अपार्टमेंट के अन्य फ्लैटों में आग फैलने का डर था। ऐसे में पड़ोसी मकान छोड़ कर बाहर निकल आए। आपाधापी के बीच घर फुंकने वाला ललित पत्नी प्रिया को लेकर भाग निकला। दमकल कर्मियों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। शुरुआती पड़ताल में मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगाने जाने की पुष्टि हुई है।
किराए पर रहता है परिवार, रात में हुआ झगड़ा
सीतापुर निवासी ललित पत्नी प्रिया के साथ सुलभ आवास बी5/22 में किराए पर रहता है। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि गुरुवार रात ललित और प्रिया के बीच झगड़ा हुआ था। जिसकी आवाज पड़ोसियों ने भी सुनी थी। सुबह ललित के फ्लैट से धुंआ उठता दिखाई पड़ा, जिससे लोग हड़बड़ा गए। आनन-फानन में पुलिस और दमकल कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। इस बीच ललित और प्रिया कहीं नजर नहीं आए। पड़ोसी पंकज के मुताबिक आग अन्य फ्लैटों में फैलने का डर था। इसलिए लोग घरों से बाहर आ गए। पानी डाल कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। जिसमें सफलता नहीं मिली। इस बीच गोमतीनगर फायर स्टेशन से टीम मौके पर पहुंची। जिसकी मदद से आग पर काबू पाया।