उत्तर कोरिया ने कई दूतावासों को किया बंद, जानिए क्या कारण…

सियोल, उत्तर कोरिया ने अपनी राजनयिक क्षमता को बेहतर बनाने की बात कहते हुए कुछ दूतावासों को बंद करने का एलान किया है। इसपर प्रतिक्रिया देते हुए दक्षिण कोरिया ने कहा कि इससे संकेत मिलता है कि उत्तर कोरिया प्रतिबंधों के बोझ तले जूझ रहा है।

मीडिया रिपोर्टों और विश्लेषकों के अनुसार, उत्तर कोरिया स्पेन, हांगकांग और अफ्रीका के विभिन्न देशों सहित लगभग एक दर्जन दूतावासों को बंद करने जा रहा है।

दुनिया भर में 25 फीसद दूतावास बंद हुए

दुनिया भर में उत्तर कोरिया के लगभग 25 फीसद दूतावासों को बंद कर दिया गया है। उत्तर कोरियाई विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने मंत्रालय की वेबसाइट पर टिप्पणियों में पुष्टि की कि कुछ दूतावास को बंद किया गया है, जबकि कई नए खोले गए हैं।

बदलते वैश्विक परिवेश के तहत उठया कदम

प्रवक्ता ने इसे सामान्य गतिविधि बताते हुए कहा कि हम बदलते वैश्विक परिवेश और राष्ट्रीय विदेश नीति के अनुसार राजनयिक मिशनों को वापस लेने और स्थापित करने के लिए अभियान चला रहे हैं।

बता दें कि उत्तर कोरिया अपने परमाणु और मिसाइल परीक्षण कार्यक्रम बढ़ाने के चलते व्यापक प्रतिबंधों का सामना कर रहा है। इसी के साथ उसका दूसरे देशों के साथ व्यापार भी लगातार कम हो रहा है। जानकारों का मानना है कि उत्तर कोरिया के दूतावासों को कई दफा अपने गलत कार्यों के लिए नकदी जुटाने और प्योंगयांग वापस भेजने के लिए कई बार अवैध गतिविधियों में लिप्त पाया गया है।

दक्षिण कोरिया ने इसपर कहा कि इस सप्ताह उत्तर कोरिया द्वारा कुछ राजनयिक मिशनों को बंद करने से यह संकेत मिलता है कि वह अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के कारण विदेशों में पैसा कमाने के लिए संघर्ष कर रहा है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker