शादी से इनकार करने पर पत्थर से कुचल कर उतारा मौत के घाट, फिर फांसी लगाकर की आत्महत्या

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के भीकनगांव थाना क्षेत्र में एक युवक ने गांव की ही एक युवती का पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी। इसके बाद इस हत्यारे युवक ने खुद भी फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार दोपहर को हुए इस जघन्य हत्या और फिर आत्महत्या कांड के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। वारदात की वजहों का पता अब तक नहीं चल सका है। पुलिस ने केस दर्ज कर इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है। 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि खरगोन जिले के भीकनगांव थाना क्षेत्र में सुनील नाम के 25 वषीर्य युवक ने एकतरफा प्यार में गांव की ही एक युवती की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी। बाद में सिरफिरे प्रेमी युवक ने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार दोपहर को हुए इस जघन्य कांड के बाद पूरे गांव में सनसनी मच गई। सुनील युवती से एकतरफा प्रेम करता था। उसने युवती से अपने प्रेम का इजहार करते हुए शादी का प्रस्ताव भी रखा था।

हालांकि युवती ने शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था जिसकी वजह से युवक नाराज था। घटना की सूचना मिलते ही भीकनगांव थाना पुलिस सहित FSL की टीम भी मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि दोनों युवक और युवती एक साथ कॉलेज में पड़ते थे। घटना के बाद से ही गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

थाना प्रभारी कर्णावत ने बताया की युवती के चिल्लाने की आवाज सुन उसकी भाभी घर से बाहर आई। जिन्हें देखकर सुनील वहां से भाग निकला। इतनी देर में वहां ग्रामीण भी पहुंच गए थे। सभी सुनील की तलाश करने लगे लेकिन कुछ देर बाद उसका शव भी एक पेड़ पर झूलता मिला। ग्रामीणों की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker